Credit Cards

'मैंने इस धरती से आतंकवादियों को धूल में मिलाने का संकल्प लिया था' बिहार में PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के संकल्प की याद दिलाई

PM Modi in Bihar: कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के तुरंत बाद एक पब्लिक रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार को “चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की भूमि” बताया और कहा कि बिहार की धरती पर लिए गए सभी संकल्प समय पर पूरे होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस पावन धरती पर लिया गया हर संकल्प देश की शक्ति है और व्यर्थ नहीं जाता

अपडेटेड Aug 22, 2025 पर 1:20 PM
Story continues below Advertisement
बिहार में PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के संकल्प की याद दिलाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश को एक पूरे हुए संकल्प की याद दिलाई, जब उन्होंने बिहार के गयाजी में बताया कि कैसे भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों का सफाया कर दिया। कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के तुरंत बाद एक पब्लिक रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार को “चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की भूमि” बताया और कहा कि बिहार की धरती पर लिए गए सभी संकल्प समय पर पूरे होते हैं।

उन्होंने कहा, "बिहार चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की भूमि है। बिहार हर समय देश की रीढ़ की हड्डी की तरह खड़ा रहा है।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस पावन धरती पर लिया गया हर संकल्प देश की शक्ति है और व्यर्थ नहीं जाता।"

उन्होंने आगे कहा, "जब पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, तब मैंने इस धरती से आतंकवादियों को धूल में मिलाने का संकल्प लिया था। दुनिया ने उस संकल्प को पूरा होते देखा है।"


प्रधानमंत्री ने कहा, "'ऑपरेशन सिंदूर' ने भारत की सुरक्षा नीति में एक नई रेखा खींच दी है। अब, भारत पर हमला करने के लिए आतंकवादियों को भेजने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।"

प्रधानमंत्री मोदी ने RJD पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उसके सहयोगियों पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने बिहार के लोगों के साथ वोट बैंक जैसा व्यवहार किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "उनके (राजद और उसके सहयोगियों) लिए, बिहार के लोग सिर्फ वोट बैंक हैं, उन्हें गरीबों के संघर्षों की कोई चिंता नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "आपको याद होगा कि कैसे एक बार एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि बिहारियों को उनके राज्य में घुसने नहीं दिया जाएगा। बिहार के लोगों के प्रति कांग्रेस की नफरत ऐसी ही है।"

मोदी ने कहा, "बिहार के लोगों के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बावजूद, राजद गहरी नींद में सो रही थी।"

PM मोदी ने कहा, "हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि बिहार के बेटे-बेटियों को यहीं रोजगार मिले और वे सम्मान की जिदगी जी सकें।"

PM Modi visit Bihar: औंटा-सिमरिया पुल, कैंसर अस्पताल और वैशाली-कोडरमा ट्रेन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने बिहार को दी ₹13,000 करोड़ की सौगात

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।