'मेरी मां और घर के वोट भी BJP को हुए ट्रांसफर', पुष्पम प्रिया चौधरी ने EVM में छेड़छाड़ के लगाए आरोप

पुष्पम प्रिया चौधरी ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिवार और मोहल्ले के वोट भी बीजेपी को ट्रांसफर कर दिए गए। उन्होंने हर बूथ पर एक जैसे वोटिंग पैटर्न को सांख्यिकीय रूप से असंभव बताया है।

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 5:38 PM
Story continues below Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बीच प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने EVM में गड़बड़ी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि उनके गृहनगर में उनके परिवार, रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों के वोट भी बीजेपी उम्मीदवार को ट्रांसफर कर दिए गए। पुष्पम ने इसे सांख्यिकीय रूप से असंभव बताते हुए कहा कि हर बूथ पर एक जैसा पैटर्न दिखा, जिससे साफ होता है कि वोटों में मैनिपुलेशन हुआ है।

पुष्पम प्रिया ने लिखा, “इस बार मेरी मां, घर और हर मोहल्ले में रिश्तेदारों तक के वोट बीजेपी उम्मीदवार को ट्रांसफर कर दिए गए। हर बूथ पर सैकड़ों वोटों की मैनिपुलेशन का साफ प्रमाण है। वोटर हैरान हैं कि उनके वोट गए कहां?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “शायद जिसे EVM मैनिपुलेट करने का काम दिया गया उसे बताया ही नहीं गया कि इस बार मैं अपने गृहनगर से चुनाव लड़ रही हूं।”

X post


पुष्पम प्रिया चौधरी ने इस बार दरभंगा सीट से चुनाव लड़ा था, जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय सरावगी से उन्हें करारी हार मिली। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 25 राउंड की गिनती के बाद पुष्पम प्रिया 94,000 से अधिक वोटों से पीछे रहीं। उन्होंने इस हार को “EVM हैकिंग” का नतीजा बताया और कहा कि “हर बूथ पर वोटों का ट्रेंड एक जैसा था, जो सामान्य नहीं हो सकता।”

इससे पहले भी पुष्पम प्रिया ने 2020 के चुनावों में EVM को लेकर सवाल उठाए थे, जब उन्हें कई सीटों पर NOTA से भी कम वोट मिले थे। इस बार उन्होंने सीधे तौर पर NDA और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “प्लुरल्स पार्टी के वोट NDA को ट्रांसफर कर दिए गए।”

हालांकि चुनाव आयोग की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बीजेपी की तरफ से भी अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। पुष्पम के इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कई लोग चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।