Tej Pratap Yadav: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। अपने परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद इस बार के चुनाव में तेज प्रताप यादव ने 'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से एक अलग मोर्चा बनाकर चुनावी बिगुल फूंका हुआ है। इसी बीच शनिवार को जहानाबाद में एक सभा के दौरान उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ तीखी टिप्पणी की। यह टिप्पणी तब आई जब भीड़ में से एक समर्थक ने 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का नारा लगाया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।