Get App

'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे पर भड़के तेज प्रताप यादव, बोले- 'यहां बकवास मत करो...'

Bihar Election 2025: तेज प्रताप ने कहा, 'उन लोगों के झांसे में मत आना जो 'टीम तेज प्रताप यादव' को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जो लोग अपने लोगों के प्रति वफादार नहीं हो सकते, वे जनता के लिए क्या करेंगे? मुझे मुख्यमंत्री बनने का लालच नहीं है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 12:00 PM
'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे पर भड़के तेज प्रताप यादव, बोले- 'यहां बकवास मत करो...'
पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने 'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से एक अलग मोर्चा बनाया हुआ है

Tej Pratap Yadav: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। अपने परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद इस बार के चुनाव में तेज प्रताप यादव ने 'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से एक अलग मोर्चा बनाकर चुनावी बिगुल फूंका हुआ है। इसी बीच शनिवार को जहानाबाद में एक सभा के दौरान उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ तीखी टिप्पणी की। यह टिप्पणी तब आई जब भीड़ में से एक समर्थक ने 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का नारा लगाया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।

'जो घमंड में रहेगा, वो जल्दी गिरेगा'

'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेज प्रताप ने कहा, 'यहां बकवास मत करो... सरकार लोग बनाते हैं, कोई एक व्यक्ति नहीं। किसी को भी इस बात का घमंड नहीं होना चाहिए। 'जो घमंड में रहेगा, वो जल्दी गिरेगा'।' उन्होंने आगे कहा, 'उन लोगों के झांसे में मत आना जो 'टीम तेज प्रताप यादव' को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। किसी ने मुझे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया। जो लोग अपने लोगों के प्रति वफादार नहीं हो सकते, वे जनता के लिए क्या करेंगे? मुझे मुख्यमंत्री बनने का लालच नहीं है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें