Bihar News: बिहार में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने अपनी हरकतों से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की मुश्किलें बढ़ा दी है। तेज प्रताप यादव को होली के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर के आसपास स्कूटर चलाते समय हेलमेट न पहनने पर पटना पुलिस ने 4,000 रुपये का चालान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, स्कूटर का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी समाप्त हो चुका था। पटना ट्रैफिक पुलिस ने उस स्कूटर के मालिक पर यह जुर्माना लगाया है जिस पर RJD विधायक सवार थे। उस पर हेलमेट पहने बिना वाहन चलाने, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना वाहन चलाने और वाहन का इंश्योरेंस न कराने का आरोप है।