केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इन दिनों हर मौके पर एक ही नारा दोहराते हैं- 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट'। इसी कड़ी में अब उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी संसदीय बोर्ड में फैसला किया है कि उनके नेता चिराग पासवान आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। चिराग फिलहाल हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और केंद्र में मंत्री भी हैं। इससे पहले चिराग पासवान खुल कर कह चुके हैं, "उनका दिल्ली में मन नहीं लगता और बिहार उन्हें बुला रहा है।"