'जिसका अपना पिता अपराधी हो...' डिप्टी CM सम्राट चौधर ने तेजस्वी यादव पर साधा निशान, RJD और तेज प्रताप भी भड़के

Bihar Election 2025: इस टिप्पणी से विधानसभा में हंगामा मच गया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, RJD से निलंबित नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि किस तरह उन्होंने गुंडागर्दी की। उन्होंने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, वरना जनता उन्हें सबक सिखा देगी

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 9:29 PM
Story continues below Advertisement
डिप्टी CM सम्राट चौधर ने तेजस्वी यादव पर साधा निशान, RJD और तेज प्रताप भी भड़के

बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री ने कहा, "वो क्या बोलेगा जिसका पिता अपराधी हो।" दोनों नेताओं के बीच टकराव तब शुरू हुआ जब यादव ने मतदाता सत्यापन प्रक्रिया (SIR) में कथित गड़बड़ी पर चिंता जताई। उन्होंने एक पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज करने पर भी सरकार पर सवाल उठाया, जिसने कथित तौर पर BLO को खुद फॉर्म पर हस्ताक्षर करते हुए दिखाया था।

इस बीच, सम्राट चौधरी ने व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, "...जिसका अपना पिता अपराधी हो, वो क्या कह सकता है?" इस टिप्पणी से विधानसभा में हंगामा मच गया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, RJD से निलंबित नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि किस तरह उन्होंने गुंडागर्दी की। उन्होंने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, वरना जनता उन्हें सबक सिखा देगी।


न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार यादव ने कहा, "पूरे देश ने देखा कि किस तरह उन्होंने गुंडागर्दी का सहारा लिया...बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, अन्यथा जनता उन्हें सबक सिखाएगी।"

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खामोश नजर आए, लेकिन तेजस्वी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी नेताओं से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि लोग कहने लगे हैं कि JDU अब BJP का एक प्रकोष्ठ बन गया है।

बाद में बिहार विधानसभा के अंदर हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "यह साफ है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए कामों ने विपक्ष को बेचैन कर दिया है और वे कुछ भी कहने के लिए तैयार बैठे हैं, क्योंकि उन्हें विकास दिखाई नहीं दे रहा है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 24, 2025 9:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।