RJD नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस सांसद INDIA ब्लॉक का चेहरा होंगे। बिहार के नवादा में 'मतदाता अधिकार' रैली का नेतृत्व करते हुए तेजस्वी ने कहा, "अगली बार हम राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।" इस दौरान विपक्ष के नेता भी उनके साथ थे।