Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को कहा कि जिन मतदाताओं के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) नहीं है, वो बिहार विधानसभा चुनाव में 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर मतदान कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने यह व्यवस्था उन मतदाताओं की सुविधा के लिए की है जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज तो है। लेकिन किसी कारणवश वे अपना वोटर आईडी कार्ट दिखा नहीं कर पा रहे हैं। बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।