Delhi Result: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता से नहीं मिला ईमानदारी का सर्टिफिकेट, जेल जाने वाले AAP नेताओं की हुई हार

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (8 फरवरी) को जारी मतगणना के आए रुझानों से अब लगभग स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद राजधानी की सत्ता में वापसी करने जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं

अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election Results 2025: दिल्ली चुनाव नतीजों में शराब घोटाले के सभी आरोपी उम्मीदवारों की हार हुई है

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (8 फरवरी) को जारी मतगणना के आए रुझानों से अब लगभग स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल के वनवास के बाद बाद राजधानी की सत्ता में वापसी करने जा रही है। भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला मामले में जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि यदि दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हुए जितवाती है तभी वह मुख्यमंत्री बनेंगे।

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की एक ऑडिट रिपोर्ट ने पहले AAP सरकार के तहत दिल्ली में शराब नीति के कार्यान्वयन पर गंभीर चिंता जताई थी। इसमें महत्वपूर्ण अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के खजाने को 2,027 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर दो बजे तक आए रुझानों में बीजेपी दिल्ली की 70 में से 48 सीटों पर निर्णायक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है। जबकि AAP 22 सीट पर सिमटने के कगार पर है।

बीजेपी ने 1993 में दिल्ली में सरकार बनाई थी। उस चुनाव में उसे 49 सीट पर जीत मिली थी। अन्ना आंदोलन से नेता के रूप में उभरे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 2015 में 67 सीट जीतकर सरकार बनाई और 2020 में 62 सीट जीतकर सत्ता में धमाकेदार वापसी की थी।


इसके पहले 2013 के अपने पहले चुनाव में आप ने 31 सीट जीती थीं लेकिन वह सत्ता से दूर रह गई थी। बाद में कांग्रेस के समर्थन से केजरीवाल पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे। इस बार सत्ता की अग्रसर बीजेपी 2015 के चुनाव में सिर्फ तीन सीट पर सिमट गई थी। जबकि 2020 के चुनाव में उसके सीट की संख्या बढ़कर आठ हो गई थी।

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results 2025: AAP की करारी हार के बाद दिल्ली सचिवालय को किया गया सील, सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का आदेश

वैकल्पिक और ईमानदार राजनीति के साथ भ्रष्टाचार पर प्रहार के दावे के साथ राजनीति में कदम रखने वाले केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को इस चुनाव से पहले कई आरोपों का भी सामना करना पड़ा। AAP के कई नेताओं को शराब घोटाला मामले में जेल भी जाना पड़ा। बीजेपी ने शराब घोटाले से लेकर 'शीशमहल' बनाने जैसे आरोप लगाकर केजरीवाल और AAP के कथित भ्रष्टाचार को इस चुनाव में मुख्य मुद्दा बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन विषयों पर लगातार हमले किए।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 08, 2025 2:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।