Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार का शोर आज थम गया और अब पांच फरवारी को वोटिंग होगी। वहीं वोटिंग से पहले राजधानी की सिसायत अपने चरम पर देखी जा रही है। दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे को जमकर घेर रहे हैं। वहीं दिल्ली में मतदान से पहले कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने चुनावों की निगरानी करने के लिए एक कमेटी बनाई है। कांग्रेस पार्टी ने रविवार को ईगल (Empowered Action Group of Leaders and Experts) कमेटी का ऐलान किया है।
दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक प्रभावशाली समिति ‘इम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ऑफ लीडर्स एंड एक्सपर्ट्स’ का गठन किया है। यह समिति (EAGLE) चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की निगरानी करेगी। इस कमेटी की जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर नजर रखना और चुनावी धांधली को रोकना होगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कमेटी से महाराष्ट्र चुनाव में हुई कथित धांधली पर एक डिटेल्ड रिपोर्ट भी मांगी है।
कांग्रेस की इस खास कमेटी में कुछ चुनिंदा नेताओं को जगह दी गई है। इस टीम में शामिल प्रमुख नेताओं के नाम इस प्रकार हैं
अजय माकन – दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता।
दिग्विजय सिंह – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता।
डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी – वरिष्ठ कांग्रेस नेता।
प्रवीन चक्रवर्ती – वरिष्ठ नेता।
पवन खेड़ा – कांग्रेस प्रवक्ता।
गुरदीप सिंह सप्पल – कांग्रेस नेता।
डॉ. नितिन राउत – वरिष्ठ नेता।
चल्ला वामशी चंद रेड्डी – कांग्रेस नेता।
बता दें कि ईगल कमेटी सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में अब तक हुए चुनावों का विश्लेषण करेगी और आगामी चुनावों में किसी भी तरह की धांधली पर पहले से ही नजर रखेगी। कांग्रेस ने इस कदम को लोकतंत्र की रक्षा (Save Democracy) के लिए उठाया गया ठोस प्रयास बताया है।