Get App

Poll of Polls 2025 : दिल्ली में होगा तख्तापलट! खिलेगा कमल या चलेगी झाड़ू, देखें सभी एग्जिट पोल के अनुमान

Delhi Election 2025 Exit Poll : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है, शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार सभी 70 सीटों पर 57.70 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोट मुस्तफाबाद सीट पर 66.68 प्रतिशत मतदान देखने को मिली है। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल सामने आ गया हैं। इन एग्जिट पोल में दिल्ली में सत्ता बदलती हुई नजर आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 7:47 PM
Poll of Polls 2025 : दिल्ली में होगा तख्तापलट! खिलेगा कमल या चलेगी झाड़ू, देखें सभी एग्जिट पोल के अनुमान
दिल्ली में होने वाला है तख्तापलट!

Delhi Election 2025 Exit Poll : वोटिंग पूरी होते ही आज शाम दिल्ली का चुनावी दंगल का खेल खत्म हो गया है, वहीं अब सबको नतीजों के इंतजार हैं। पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई। शाम पांच बजे तक राजधानी के सभी इलाकों में 57 प्रतिशत तक वोटिंग हुई। इस बार के चुनाव में किसी भी एक दल की पूरे दिल्ली में लहर नहीं है, बल्कि हर सीट पर अपना अलग मुकाबला है। ऐसे में कांटे की फाइट मानी जा रही है, जिनके नतीजे तीन दिन के बाद आएंगे। वहीं नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आए हैं, आइए जानते हैं क्या कहते हैं सारे एग्जिट पोल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी में मुकाबला है। आम आदमी पार्टी ने अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए पूरा दमखम लगाया है, तो बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी वापसी के लिए हर संभव कोशिश की है। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी कई सीटों पर मुकाबले को फंसा दिया है।

जानें क्या कहते हैं सभी एग्जिट पोल के आंकड़े

Exit Poll 2025 AAP BJP CONGRESS
 MATRIZE  32-37 35-40  0-1
 P-MARQ  21-31  45-49  0-1
 JVC  20-25  43-49  0-3
 WeePreside  46-52  18-23  0-1
 Chanakya  20-25  43-49  2-4

क्या कहता है सट्टा बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें