Delhi Election 2025 Results : फिछले 12 सालों से आम आदमी पार्टी के सबसे मजबूत किले में सेंध लग गई है। दिल्ली के वोटर्स ने आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. इस चुनाव में हैरान करने वाली बात तो ये है कि आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे तो हार का मुंह देखना पड़ा। नई दिल्ली सीट पर पूर्व सीएम और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला। इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की भी चर्चा रही।