Delhi Elections 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर चुनाव आयोग की छापेमारी, AAP ने किया दावा

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को दावा किया कि चुनाव आयोग की टीम ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के राजधानी स्थित सरकारी आवास पर छापा मारा है। सीएम भगवंत मान इन दिनों AAP प्रत्‍याशियों के लिए दिल्‍ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मान के दिल्ली वाले कपूरथला हाउस में चुनाव आयोग की रेड चल रही है

अपडेटेड Jan 30, 2025 पर 5:47 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election 2025: AAP का दावा है कि चुनाव आयोग पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर छापेमारी की है

Delhi Assembly Election 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर पर चुनाव आयोग (ECI) ने छापेमारी की है। दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मान के आवास की तलाशी ली जा रही है। दिल्ली में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार (30 जनवरी) को दावा किया कि चुनाव आयोग दिल्ली पुलिस की टीम के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान के राजधानी स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की है।

पंजाब सीएम भगवंत मान इन दिनों AAP प्रत्‍याशियों के लिए दिल्‍ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मान के दिल्ली वाले कपूरथला हाउस में चुनाव आयोग की रेड चल रही है। पीटीआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने कहा, "निर्वाचन आयोग के अधिकारी तलाशी लेने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कपूरथला हाउस आवास पहुंचे हैं।"

मुख्यमंत्री आतिशी समेत आम आदमी पार्टी (AAP) कई नेताओं ने गुरुवार को आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम भगवंत मान के राजधानी स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग ने इस दावे का स्पष्ट रूप से खंडन किया है।


सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। बीजेपी वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं। वाह री बीजेपी!दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!"

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे मान का दिल्ली के कपूरथला हाउस में आवास है। चुनाव आयोग की टीम ने कथित तौर पर तलाशी अभियान के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली के कपूरथला हाउस स्थित आवास पर छापा मारा। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उन्हें घर में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी गई।

इस बीच, चुनाव आयोग ने कपूरथला हाउस में किसी भी तरह की छापेमारी की खबरों का खंडन किया है। सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि छापेमारी जांच एजेंसियों द्वारा की जाती है। यह चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसी भी तरह की जांच प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 'पोस्ट रिटायरमेंट नौकरी चाहते हैं CEC राजीव कुमार': चुनाव आयोग के नोटिस पर भड़के अरविंद केजरीवाल

AAP के चुनावी अभियान पर उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना नदी में पानी दिल्ली में प्रवेश करने से पहले ही उसे जहर से प्रदूषित कर रही है। इस दावे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही हंगामा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल की टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा और कहा कि AAP की हार निश्चित है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 30, 2025 5:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।