Phalaudi Satta Bazar : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज खत्म हो गई है। वहीं वोटिंग खत्म होने के साथ ही दिल्ली में किसकी सरकार बन रही है, उसके अनुमान सामने आए हैं। वोटिंग खत्म होने के साथ ही दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल सामने आए हैं। सामने आए कुछ एग्जिट पोल में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते दिखाई जा रही है तो कुछ एग्जिट पोल में आप और BJP के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। वहीं इस सब एग्जिट पोल में सबसे चौंकाने वाले आंकड़े फलौदी सट्टा बाजार से सामने आएं हैं।
फलौदी सट्टा बाजार ने मैच कराया टाई
फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मुकाबला टाई होते नजर आ रहा है। फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़ों की माने तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में भजपा और आम आदमी पार्टी को 35-35 सीटें मिलती नजर आ रही है। फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक कोई भी पार्टी दिल्ली में बहुमत का अंकड़ा छूता नजर नहीं आ रहा है। वहीं सट्टा बाजार ने कांग्रेस का खाता नहीं खुलने का अनुमान जताया है। बता दें कि दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 36 है।
क्या कहता है दिल्ली सट्टा बाजार
वहीं दिल्ली सट्टा बाजार की माने तो राजधानी में फिर से आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। भाजपा और आप में कड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है। सट्टा बाजार की माने तो आम आदमी पार्टी को 38 से 40 सीटें मिल रही हैं, जो बहुमत के आंकड़े के अधिक है। दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। वहीं भाजपा को 30 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है, जो बहुमत के आंकड़े से थोड़ा ही कम है। दिल्ली सट्टा बाजार की माने तो कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिलने की संभावना है।
क्या कहते हैं बाकी के एग्जिट पोल
CHANAKYA STRATEGIES के सर्वे में बीजेपी को 39-44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें दी गई हैं. इसके अलावा सर्वे में कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गईं हैं। MATRIZE के सर्वे में बीजेपी और AAP के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। सर्वे में बीजेपी के 35-40 सीटें और AAP को 32-37 सीटें दी गई हैं. वहीं एक सीट कांग्रेस को मिलने का अनुमान है।