Get App

3 Idiots Sequel: क्या सच में बन रहा 3 इडियट्स का सीक्वल? फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट

3 Idiots Sequel: 2009 में रिलीज हुई 3 इडियट्स फिल्म ने युवाओं के बीच खास पहचान बनाई। आमिर खान के रैंचो ने राजू और फरहान के साथ-साथ लाखों युवाओं को जिंदगी की सीख दी। अब इसके सीक्वल 3 इडियट्स 2 को लेकर चर्चा है, लेकिन कास्ट और क्रू से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2025 पर 4:46 PM
3 Idiots Sequel: क्या सच में बन रहा 3 इडियट्स का सीक्वल? फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट
3 Idiots Sequel: माधवन ने कहा कि सीक्वल का विचार सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन ये बेहद मुश्किल है।

2009 में रिलीज हुई 3 इडियट्स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और आज भी यह युवाओं के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है। आमिर खान के निभाए गए रैंचो का किरदार ना सिर्फ फिल्म में राजू और फरहान के जीवन में बदलाव लाया, बल्कि लाखों युवाओं को जीवन की अहम सीख देने में सफल रहा। फिल्म की कहानी दोस्ती, संघर्ष और सपनों के पीछे जाने की प्रेरणा देती है, जिस वजह से यह पीढ़ियों तक पसंद की जाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई। वर्षों बाद भी फैंस इसकी यादों में जिए जा रहे हैं और 3 इडियट्स 2 की चर्चा लगातार जोरों पर है। हालांकि फिल्म से जुड़े किसी भी कास्ट या क्रू ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर इसके सीक्वल को लेकर कई अफवाहें और उम्मीदें जारी हैं।

आमिर खान और आर. माधवन ने भी हाल ही में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। इस फिल्म के सीक्वल की संभावना, कहानी की दिशा और लीड एक्टर्स की भागीदारी पर हर कोई नजर बनाए हुए है।

लीड एक्टर्स ने दिया अपडेट

हालांकि फिल्म के किसी भी कास्ट या क्रू ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लीड एक्टर्स आमिर खान और आर. माधवन ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी। आमिर और माधवन दोनों ने बताया कि अभी तक किसी ने उनसे इस प्रोजेक्ट के लिए संपर्क नहीं किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें