2009 में रिलीज हुई 3 इडियट्स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और आज भी यह युवाओं के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है। आमिर खान के निभाए गए रैंचो का किरदार ना सिर्फ फिल्म में राजू और फरहान के जीवन में बदलाव लाया, बल्कि लाखों युवाओं को जीवन की अहम सीख देने में सफल रहा। फिल्म की कहानी दोस्ती, संघर्ष और सपनों के पीछे जाने की प्रेरणा देती है, जिस वजह से यह पीढ़ियों तक पसंद की जाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई। वर्षों बाद भी फैंस इसकी यादों में जिए जा रहे हैं और 3 इडियट्स 2 की चर्चा लगातार जोरों पर है। हालांकि फिल्म से जुड़े किसी भी कास्ट या क्रू ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर इसके सीक्वल को लेकर कई अफवाहें और उम्मीदें जारी हैं।
