Get App

71st National Film Award: शाहरुख खान-विक्रांत मेसी को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड, मोहनलाल को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

71st National Film Award: शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। शाहरुख के साथ विक्रांत मेसी को भी 12वीं फेल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 7:01 PM
71st National Film Award: शाहरुख खान-विक्रांत मेसी को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड, मोहनलाल को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवॉर्ड पाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवॉर्ड पाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। शाहरुख खान को उनके करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। शाहरुख खान और विक्रांत मेसी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला है। वहीं, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है। जब सुपरस्टार मोहनलाल को अवार्ड दिया गया तो समारोह में मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बाजाई।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। शाहरुख के साथ विक्रांत मेसी को भी 12वीं फेल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड द केरल स्टोरी के लिए सुदीप्तो सेन को दिया गया। इस साल के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को की गई थी। बता दें ये सभी फिल्में साल 2023 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच रिलीज हुई थीं।

इन लोगों को मिला अवॉर्ड

  • दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड: मोहनलाल
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें