नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवॉर्ड पाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। शाहरुख खान को उनके करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। शाहरुख खान और विक्रांत मेसी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला है। वहीं, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है। जब सुपरस्टार मोहनलाल को अवार्ड दिया गया तो समारोह में मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बाजाई।