Get App

Aamir Khan: IFFM में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए आमिर खान, एक्टर ने कही ये बात

Aamir Khan: IFFM के चीफ गेस्ट आमिर ने कहा कि, मेलबर्न आकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस फेस्टिवल का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं। यह सिनेमा के जरिए लोगों और संस्कृतियों को जोड़ने की बेहतरीन पहल है। मुझे यकीन है कि यहां दिखाई जाने वाली फिल्में और उनके निर्माता शानदार अनुभव पाएंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 5:58 PM
Aamir Khan: IFFM में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए आमिर खान, एक्टर ने कही ये बात
IFFM में आमिर खान बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 (IFFM) में शुरूआत मेलबर्न में बहुत धूमधाम से हुईIFFM का 16वां आयोजन 14 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक होगाइंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुएIFFM में आमिर खान बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए हैंआमिर खान के अलावा वीर दास, तिलोत्तमा शोम, जिम सर्भ और अदिति राव हैदरी जैसे कई सितारे भी इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए।

इस मौके पर फिल्म निर्माता शूजित सरकार, अश्विनी अय्यर तिवारी, तनुश्री दास, आर.एस. प्रसन्ना और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी मौजूद थे। इस समारोह में दास की फिल्म "बक्शो बोंडी" ओपनिंग नाइट फिल्म रही।

आमिर ने क्या कहा

चीफ गेस्ट आमिर खान ने कहा, "मेलबर्न आकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस फेस्टिवल का हिस्सा बनकर मैं खुश हूंयह सिनेमा के जरिए लोगों और संस्कृतियों को जोड़ने की बेहतरीन पहल हैमुझे यकीन है कि यहां दिखाई जाने वाली फिल्में और उनके निर्माता शानदार अनुभव पाएंगे।"

फेस्टिवल की डायरेक्टर ने क्या कहा

फेस्टिवल की डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे ने कहा कि, IFFM बेहतरीन कहानियों, एक्स्ट्राऑर्डिनरी टैलेंट और सिनेमा के प्रति साझा जुनून का मंच है। मीतू भौमिक लांगे ने बताया कि "कई मशहूर मेहमानों की मौजूदगी और विक्टोरियन सरकार के सहयोग ने इस बार के महोत्सव कोसिर्फ सांस्कृतिक उत्सव बनाया, बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को मजबूत करने वाला पुल भी बना दिया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें