धान, तिल और उड़द की फसलें कट चुकी हैं, खेत खाली हैं और अब किसान रबी सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार किसानों की नजर लहसुन की खेती पर है, क्योंकि ये फसल मेहनत कम और मुनाफा ज्यादा देती है। देशभर में लहसुन की मांग सालभर बनी रहती है रसोई में मसाले के रूप में भी और औषधीय उपयोग के लिए भी। यही वजह है कि किसान अब पारंपरिक फसलों के बजाय लहसुन की ओर रुख कर रहे हैं। लहसुन को “सफेद सोना” भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी बाजार कीमत अक्सर ऊंची रहती है और भंडारण की सुविधा होने से किसान इसे लंबे समय तक रखकर बेच सकते हैं।