HUL Q2 Results: देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 मिली-जुली रही। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3% से अधिक उछलकर ₹2694 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी की सेल्स भी बढ़ी है लेकिन ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी को झटका लगा। कारोबारी नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया जिसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स हो गई है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.33% की बढ़त के साथ ₹2600.75 (HUL Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.90% उछलकर ₹2667.55 पर पहुंच गया था।