Junaid Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव हो गए हैं। उनकी हालिया फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) सिनेमाघरों के बाद ऑनलाइन दर्शकों का मनोरंजन कराएगी। इस बीच जुनैद खान ने रिवील किया है कि उन्होंने 100 करोड़ की मूवी अपने पिता के लिए ठुकरा दी है। वहीं आमिर ने अपने बेटे को नेपो किड बताया है।
आमिर खान की तरह उनके बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हैं। भले ही उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद न हो, लेकिन बड़े पर्दे पर बैक-टू-बैक फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना ली है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में अभिनेता ने अपने बेटे को नेपो किड कहा दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने हालिया एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें आमिर और जुनैद पहली बार एक साथ दिखाई दिए। इस प्रोमो के जरिए आमिर खान अंदाज अपना अपना को ट्रिब्यूट देते दिखेंगे और कई दिलचस्प किस्से लोगों के साथ शेयर करेंगे। इसी के साथ वह लाल सिंह चड्ढा और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर भी खुद को कोसेंगे।
इस दौरान आमिर खान जुनैद से कहते हैं कि मुझे याद है पहली दफा तू खुश हुआ था, तूने कहा था पिताजी, मल्टी स्टारर फिल्म कर लो। इसके बाद मैंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की थी। आज तक गालियां खा रहा हूं। फिर बोला वर्ल्ड की बेस्ट फिल्म का रीमेक बना दो। मैंने फॉरेस्ट गंप का लाल सिंह चड्ढा बना दिया, इज्जत तो गई, पैसे भी डूब गए।
आमिर खान के बाद जुनैद ने बताया कि आपको सुन कर खुश होगी पिताजी, मैंने 100 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया है। वहीं आपकी फिल्म सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर डाल दिया है, सिर्फ 100 रुपये में। तभी आमिर ने अपने बेटे को जुनैद को नेपो किड कह डाला।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जुनैद खान ने अभी तक दो फिल्में की हैं। उनकी पहली फिल्म महाराज थी, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिली। वहीं, लवयापा को दर्शकों का प्यार नहीं मिला। ऐसी चर्चा है कि जुनैद अब साई पल्लवी के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।