बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर का माहौल काफी गरमा गया जब दो अच्छे दोस्त अभिषेक बजाज और आवेज दरबार भिड़ गए। ‘ब्लॉक एंड रीमूव’ टास्क में दोनों टीमों को सोने की बिस्किट वाली बोरियां लूटनी थीं और अपने गोदाम की रक्षा करनी थी, लेकिन मुकाबला इतना कड़ा रहा कि दोस्ती की कसमें भी पलट गईं और जोश भरी लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई।