डेनमार्क में स्थायी निवास (Permanent Residency) पाने के लिए भारतीय नागरिकों को कुछ खास नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करना होता है। डेनमार्क का PR वीजा एक लंबी अवधि वाला परमिट होता है, जिसके तहत आप बिना बार-बार वीजा रिन्यू करवाए देश में बिना किसी समय सीमा के रह सकते हैं। यह नागरिकता नहीं है, लेकिन इसे प्राकृतिक नागरिकता पाने का पहला महत्वपूर्ण कदम माना जाता है।