Get App

Canara HSBC Life Insurance, Aequs और Bharat Coking Coal के IPO का रास्ता साफ, SEBI से मिला ग्रीन सिग्नल

Upcoming IPOs: एक्वस एयरोस्पेस क्लाइंट्स के लिए एयरो-इंजन और एयरो-स्ट्रक्चर कंपोनेंट्स बनाती है। केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, केनरा बैंक की सहायक कंपनी है। भारत कोकिंग कोल सरकारी कंपनी कोल इंडिया के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 7:28 PM
Canara HSBC Life Insurance, Aequs और Bharat Coking Coal के IPO का रास्ता साफ, SEBI से मिला ग्रीन सिग्नल
एक्वस का कॉन्फिडेंशियल DRHP, SEBI ने पिछले सप्ताह 18 सितंबर को मंजूर करते हुए ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था।

प्राइमरी मार्केट में मेनबोर्ड सेगमेंट से कुछ और पब्लिक इश्यू दस्तक देने वाले हैं। देश में 3 और IPO को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है। इन इश्यूज में एक्वस, भारत कोकिंग कोल और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं। बेंगलुरु स्थित कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एक्वस का कॉन्फिडेंशियल DRHP, SEBI ने पिछले सप्ताह 18 सितंबर को मंजूर करते हुए ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था।

कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।

कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।

बाकी 2 IPO के ड्राफ्ट को कब मिली मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें