प्राइमरी मार्केट में मेनबोर्ड सेगमेंट से कुछ और पब्लिक इश्यू दस्तक देने वाले हैं। देश में 3 और IPO को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है। इन इश्यूज में एक्वस, भारत कोकिंग कोल और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं। बेंगलुरु स्थित कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एक्वस का कॉन्फिडेंशियल DRHP, SEBI ने पिछले सप्ताह 18 सितंबर को मंजूर करते हुए ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था।