Get App

अगस्त में कोर सेक्टर आउटपुट बढ़कर 6.3% हुआ, स्टील और कोयले ने दिखाया दम

अगस्त 2025 में भारत के कोर सेक्टर की ग्रोथ 6.3% रही। स्टील और कोयले ने मजबूती दिखाई, जबकि सीमेंट, उर्वरक और बिजली में भी सुधार दर्ज हुआ। लेकिन क्रूड ऑयल और गैस की कमजोरी अभी भी बड़ी चिंता है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 7:34 PM
अगस्त में कोर सेक्टर आउटपुट बढ़कर 6.3% हुआ, स्टील और कोयले ने दिखाया दम
सीमेंट उत्पादन 6.1% बढ़ा, लेकिन जुलाई की डबल-डिजिट ग्रोथ से कमजोर रहा।

भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट अगस्त 2025 में तेज हुआ। आठ कोर इंडस्ट्रीज ने सालाना आधार पर 6.3% की ग्रोथ दर्ज की, जबकि जुलाई में यह दर 3.7% थी। स्टील अगस्त में सबसे मजबूत सेक्टर रहा, जिसकी ग्रोथ 14.2% रही। हालांकि यह जुलाई के 16.6% से थोड़ी कम है। कोयला उत्पादन में भी 11.4% की उछाल आई, जो पिछले साल की गिरावट के बाद बड़ी रिकवरी है।

सीमेंट, उर्वरक और बिजली में सुधार

सीमेंट उत्पादन 6.1% बढ़ा, हालांकि जुलाई की डबल-डिजिट ग्रोथ से कमजोर रहा। उर्वरक उत्पादन 4.6% बढ़ा। बिजली उत्पादन में 3.1% की बढ़ोतरी हुई और रिफाइनरी प्रोडक्ट्स में 3% का इजाफा दर्ज हुआ।

हालांकि, क्रूड ऑयल और गैस में कमजोरी बरकरार रही। क्रूड ऑयल उत्पादन अगस्त में भी गिरकर 1.2% घटा। नैचुरल गैस उत्पादन 2.2% घटा। अप्रैल से अगस्त की अवधि में दोनों सेक्टर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इससे भारत के अपस्ट्रीम एनर्जी सेक्टर की चुनौतियां साफ झलकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें