भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट अगस्त 2025 में तेज हुआ। आठ कोर इंडस्ट्रीज ने सालाना आधार पर 6.3% की ग्रोथ दर्ज की, जबकि जुलाई में यह दर 3.7% थी। स्टील अगस्त में सबसे मजबूत सेक्टर रहा, जिसकी ग्रोथ 14.2% रही। हालांकि यह जुलाई के 16.6% से थोड़ी कम है। कोयला उत्पादन में भी 11.4% की उछाल आई, जो पिछले साल की गिरावट के बाद बड़ी रिकवरी है।