हैदराबाद में साउथ इंडस्ट्री की हिरोईनों के साथ लगातार हो रही फैंस की बदतमीजी ने सेलिब्रिटी सेफ्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले निधि को फिल्म 'द राजा साहब' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में भारी भीड़ ने घेर लिया, फिर सामंथा को एक स्टोर उद्घाटन के दौरान वैसी ही अफरा-तफरी झेलनी पड़ी। दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जहां नेटिजन्स फैंस के बिना सीमा के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।
