Dhamaal 4 Release Postpone: 19 मार्च 2026 काफी स्पेशल डेट होने वाली है। इस दिन हिंदी सिनेमा की कई बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है। इस लिस्ट में धुरंधर 2 और टॉक्सिक के नाम शामिल हैं। इसके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म भी इस तारीख को रिलीज होनी थी। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अजय ने अपनी अपकमिंग मूवी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।
हाल ही में रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर धुरंधर रिलीज के बाद से धुंआधार कमाई कर रही है। इस मूवी के पोस्ट क्रेडिट सीन्स में धुरंधर पार्ट 2 की ऑफिशियली अनाउंसमेंट करते हुए 19 मार्च 2026 रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। अगले साल मार्च के महीने में धुरंधर 2 से पहले साउथ सुपरस्टार यश की टॉक्सिक और अजय देवगन की फिल्म धमाल 4 (Dhamaal 4)के बीच क्लैश होना था। लेकिन धुरंधर 2 की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने अजय की धमाल 4 की रिलीज डेट को बदलने पर मजबूज कर दिया है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार मेकर्स किसी भी तरह के बॉक्स ऑफिस क्लैश में पड़ना नहीं चाहते हैं। वह धमाल 4 को सोलो रिलीज करने के फेवर में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अब मेकर्स मई 2026 में धमाल फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज कर सकते हैं। वैसे भी मई का महीन अजय देवगन के लिए काफी अच्छा रहता है। इस साल मई में रिलीज होने वाली अजय की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी के तौर पर धमाल के पिछले तीनों पार्ट शानदार रहे हैं। ऐसे में धमाल 4 से भी फैंस को उम्मीदें काफी हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की तरफ तो अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, संजय मिश्रा और रितेश देशमुख जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे। धमाल 4 के डायरेक्शन की कमान इंदर कुमार के हाथों में हैं।