अक्षय खन्ना के ‘दृश्यम 3’ छोड़ने की खबर ने फिल्मी गलियारों और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कहा जा रहा था कि ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद एक्टर के तेवर बदल गए थे और इसी वजह से उन्होंने अजय देवगन और तब्बू की इस बड़ी फिल्म को अलविदा कह दिया। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि अक्षय ने फीस बढ़ाने और विग लगाने की मांग की थी, लेकिन अब फिल्म निर्माता ने खुलासा किया है कि एक्टर ने फिल्म को छोड़ने का फैसला ‘धुरंधर’ की रिलीज़ से एक दिन पहले ही ले लिया था।
प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक के मुताबिक, शूटिंग शुरू होने से दो हफ्ते पहले ही अक्षय ने मैसेज भेजकर इस बात की जानकारी दी और उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। इस कदम से निर्माता काफी हैरान और दुखी रह गए। फिल्म में अब अक्षय की जगह जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने ‘ईटाइम्स’ को बताया कि अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहले ही ‘दृश्यम 3’ से हाथ पीछे खींच लिया। प्रोड्यूसर इस फैसले से पूरी तरह हैरान रह गए और इसे लेकर उन्हें काफी गहरा सदमा भी लगा। खासकर इसलिए क्योंकि कहानी सुनने के बाद अक्षय इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे।
कुमार मंगत पाठक ने आगे बताया कि जब अक्षय खन्ना को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी, तो उन्होंने निर्देशक को गले लगाते हुए कहा था कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी। कई बार डिस्कशन और फीस तय होने के बाद भी, और एडवांस लेने के बावजूद, अंत में अक्षय ने फिल्म से पल्ला झाड़ लिया।
मैसेज के जरिए फिल्म छोड़ने की सूचना
प्रोड्यूसर के मुताबिक, शूटिंग शुरू होने से दो हफ्ते पहले ही अक्षय ने मैसेज करके फिल्म छोड़ने की जानकारी दी। इसके बाद भी उनसे संपर्क करने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। निर्माता ने कहा कि कम से कम शालीनता के साथ निर्णय लेते तो बेहतर होता।
अक्षय की जगह अब फिल्म में जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है। वे आईजी तरुण अहलावत का किरदार निभाएंगे। प्रोड्यूसर ने बताया कि जयदीप न केवल अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि अच्छे इंसान भी हैं। इसके साथ ही अक्षय खन्ना को लीगल नोटिस भी भेजा गया, जिसका अब तक कोई जवाब नहीं आया।