Get App

Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना बने शाहरुख खान के बाद पहले भारतीय अभिनेता, एक साल में 2000 करोड़ क्लब में एंट्री

Akshaye Khanna: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता अक्षय खन्ना ने अपने करियर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वह शाहरुख खान के बाद ऐसे पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में 2000 करोड़ रुपये से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार किया है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 5:45 PM
Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना बने शाहरुख खान के बाद पहले भारतीय अभिनेता, एक साल में 2000 करोड़ क्लब में एंट्री

50 साल के लंबे करियर में अक्षय खन्ना ने 2025 को अपने नाम कर लिया। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, वह शाहरुख खान के बाद पहले भारतीय एक्टर बन गए जिनकी रिलीज हुई फिल्मों ने एक ही कैलेंडर ईयर में वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। 'छावا' और 'धुरंधर' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट्स ने यह कमाल किया, जहां अक्षय ने विलेन के रोल्स में जान फूंक दी। यह उपलब्धि खान्स के दबदबे को चुनौती देती है और साबित करती है कि दमदार एक्टिंग ही असली ताकत है ।

साल की शुरुआत हुई लक्ष्मण उटेकर की 'छावा' से, जहां अक्षय ने मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर यह हिस्टोरिकल ड्रामा 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी। वर्ल्डवाइड 809 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसने क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों को प्रभावित किया। अक्षय की इंटेंस परफॉर्मेंस ने खूब वाहवाही बटोरी। फिर दिसंबर में आई आदित्य धर की 'धुरंधर' ने सारी उम्मीदें तोड़ दी। रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल वाले इस स्पाई थ्रिलर में अक्षय ने गैंगस्टर रहमान डकैत का रोल किया। अभी तक 1167 करोड़ की कमाई कर चुकी यह फिल्म 2025 की सबसे सफल हिंदी रिलीज है। दोनों फिल्मों ने मिलकर 2001 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया ।

शाहरुख ने 2023 में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' से 2685 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया था। आमिर खान की 'दंगल' ने दो सालों में 2000 करोड़ छुए, लेकिन एक साल का नहीं। प्रभास की 'बाहुबली 2' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 1700 करोड़ के करीब पहुंचीं। रणबीर कपूर की 'रामायण' और 'लव एंड वॉर' अभी बाकी हैं। लेकिन अक्षय अकेले नॉन-खान एक्टर हैं जिन्होंने यह मुहिम पूरा की। दोनों फिल्मों में विलेन रोल्स के बावजूद उनकी मौजूदगी ने स्टोरी को दम दिया।

'धुरंधर' की रन अभी जारी है, जो 1100 करोड़ के भारत नेट क्लब में शामिल हो रही। अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट्स 'दृश्यम 3' और 'धुरंधर 2' 2026 में धमाल मचाएंगे। 2025 को 'अक्षय खन्ना ईयर' कहना गलत न होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें