50 साल के लंबे करियर में अक्षय खन्ना ने 2025 को अपने नाम कर लिया। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, वह शाहरुख खान के बाद पहले भारतीय एक्टर बन गए जिनकी रिलीज हुई फिल्मों ने एक ही कैलेंडर ईयर में वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। 'छावا' और 'धुरंधर' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट्स ने यह कमाल किया, जहां अक्षय ने विलेन के रोल्स में जान फूंक दी। यह उपलब्धि खान्स के दबदबे को चुनौती देती है और साबित करती है कि दमदार एक्टिंग ही असली ताकत है ।
