मिर्जापुर वेब सीरीज के फैंस को वो सीन आज भी याद है, जहां गुड्डू भइया (अली फजल) अपने दुश्मन शुक्ला को मारने के बाद उसे पूरी हिंदी वर्णमाला सुनाते हैं। 'अ से अनार, आ से आग...' – ये डायलॉग इतना पावरफुल था कि सीरीज का हाइलाइट बन गया। लेकिन क्या आप जानते हैं, ये सीन शूट ही नहीं होने वाला था?
