मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी की। अब उनके भाई सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक की एक पोस्ट से सभी के होश उड़ गए हैं। अमाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। इसका ठीकरा अपने पेरेंट्स के सिर फोड़ा है। इसके साथ ही ये भी कहा कि वो अपने पूरे परिवारे से रिश्ता तोड़ रहे हैं। 34 साल के इस सिंगर के पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। उनका यह बयान वायरल हो गया, लेकिन फिर कुछ ही घंटों बाद ही उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी और अपना बयान बदल दिया।