Get App

KBC 17: जल्द दस्तक देने वाला है करोड़पति का नया सीजन, इससे पहले जानें 16 सीज़न में खिलाड़ियों ने कितने करोड़ किए थे अपने नाम?

KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है। इससे पहले चलिए जानते हैं कि सीजन 16 के खिलाड़ियों ने कितने करोड़ रुपए अपने नाम किए थे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 7:02 PM
KBC 17: जल्द दस्तक देने वाला है करोड़पति का नया सीजन, इससे पहले जानें 16 सीज़न में खिलाड़ियों ने कितने करोड़ किए थे अपने नाम?
11 अगस्त से रात को 9 बजे ऑनएयर होगा KBC17

KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 ने अपने दमदार कैंपेन ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’ के साथ जबरदस्त चर्चा बटोरी है। एक ऐसा विचार जिसने पूरे देश की सोच को छू लिया है। नया सीजन आम आदमी की अकल (ज्ञान) और उसे लेकर उनकी अकड़ (गर्व) का जश्न है और केबीसी में, यह गर्व अक्सर बड़ी जीत में बदल जाता है।

पिछले 16 सीज़न में, प्रतिभागियों ने मिलकर लगभग ₹239 करोड़ की इनामी राशि जीती है। सीज़न 17 के प्रोमो, जिसमें होस्ट अमिताभ बच्चन नज़र आ रहे हैं, ने दर्शकों के दिलों में तुरंत जगह बना ली है, जहां झलक मिलती है शानदार जवाबों की, रोमांचक खेल की और शायद रिकॉर्ड तोड़ जीत की, ये सब मिलकर इसे अब तक के सबसे शानदार केबीसी सीज़न में से एक बनाते हैं। लगभग 1368 एपिसोड और 16 यादगार सीज़न की इस मशहूर यात्रा में, अब तक करीब 2143 प्रतिभागियों ने हॉटसीट पर बैठने का मौका पाया है।

इस नए सीज़न में देखें ज्ञान, गर्व और ज़िंदगी बदल देने वाली जीतों की असाधारण कहानियां। बता दें कि 1 मई को क्विज शो का रजिस्ट्रेशन शुरूकिया गया था। वहीं दर्शकों को ये मौका मिला था कि वह घर बैठे पूछे गए सवाल का सही उत्तर दे और महानायक के सामने हॉटसीट पर बैठने का मौका पाएं। अब सोनी टीवी के मेकर्स ने ऑनएयर डेट पर से पर्दा उठा दिया है। कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 17 का प्रीमियर 11 अगस्त से, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर होगा।

कौन बनेगा करोड़पति की ऑनएयर डेट का खुलासा होते ही दर्शकों में सोशल मीडिया पर एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, "केबीसी दुनिया में सबसे बेहतरीन क्विज शो है। केबीसी सिर्फ एक गेम शो ही नहीं है, बल्कि एक आम इंसान के लिए पैसे कमाने और ज्ञान बढ़ाने का जरिया भी है, जो लोगों की जिंदगी बदल सकता है। हम केबीसी की पूरी टीम के आभारी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें