एमेजॉन ने अपने US-East-1 (N. Virginia) रीजन में आई बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के बाद रिकवरी अपडेट जारी किया है। इस आउटेज की वजह से दुनियाभर में कई सर्विसेज प्रभावित हुईं। इनमें Perplexity AI, Snapchat, Reddit, Roblox, Prime Video और अन्य प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जो AWS इंफ्रास्ट्रक्चर पर चलते हैं। इससे गेमिंग ऐप्स भी प्रभावित हुए। इनमें Roblox, Fortnite, Clash Royale, Clash of Clans, Brawl Stars और Palworld शामिल हैं।