Dhurandhar X Review: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के साथ, रणवीर सिंह ने बड़े पर्दे पर 3 साल बाद धमाकेदार कमबैक किया है। अपने दमदार ट्रेलर की वजह से ये फिल्म पहले से ही चर्चा में बनी थी। वहीं सिनेमाघकों में 5 दिसंबर को रिलीज के साथ ये स्पाई एक्शन थ्रिलर छा गई है। भारतीय सिनेमा की सबसे हिंसक फिल्म कही जाने वाली धुरंधर को इसके हॉलीवुड लेवल के सीन्स के लिए खूब सराहा जा रहा है। फिल्म का फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने अब सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू दिया है।
