टीवी की दुनिया में बड़ा धमाका होने वाला है। कलर्स चैनल का सुपरहिट कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 3' अभी शुरू ही हुआ है और पहले ही टॉप रेटिंग्स बटोर रहा है। होस्ट भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी की जोड़ी ने दर्शकों को हंसाने-रोलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन अब एक ट्विस्ट आ गया है। भारती सिंह दूसरे बच्चे के जन्म के बाद शॉर्ट मेटरनिटी लीव पर जा रही हैं, और उनकी जगह अर्जुन बिजलानी कुछ हफ्तों के लिए होस्ट बनकर शो संभालेंगे।
सोर्सेज के मुताबिक, भारती का बेटा हाल ही में 19 दिसंबर को पैदा हुआ है, हालांकि कपल ने अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया। अर्जुन बिजलानी, जो पहले सीजन्स में कंटेस्टेंट रह चुके हैं, अब होस्टिंग की कमान संभालेंगे। फैंस में ये खबर सुनकर खुशी की लहर दौड़ गई, खासकर करण कुंद्रा जैसे कंटेस्टेंट्स जो अर्जुन के सबसे अच्छे दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि अर्जुन तेजस्वी प्रकाश की जगह लेंगे, लेकिन सच ये है कि ये सिर्फ भारती की टेम्पररी रिप्लेसमेंट है। भारती जल्द ही वापसी करेंगी, और तब तक अर्जुन का जलवा देखने को मिलेगा।
शो में इस सीजन स्टार कास्ट का तड़का लग चुका है। विजेता करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी लौटी है, साथ में अली गौनी, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, अभिषेक कुमार, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, तेजस्वी प्रकाश, एलवीश यादव, ईशा सिंहजैसे चेहरों ने एंट्री मारी है। कंटेस्टेंट्स किचन में कॉमेडी करते हुए डिशेज बनाते हैं, जो हर एपिसोड में लाफ्टर मोमेंट्स क्रिएट करता है। शेफ हरपाल सिंह और अर्जुन की जोड़ी से उम्मीदें आसमान छू रही हैं, क्योंकि अर्जुन की चुलबुली स्टाइल और हरपाल सिंह का देसी अंदाज मिलकर धमाल मचाएंगे।
ये ट्विस्ट शो को और हाई वोल्टेज बना देगा। फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं- 'अर्जुन भाई वापस आ गए, अब तो शो फिक्स!' भारती को बधाई देते हुए सभी उनकी स्पीडी रिकवरी की दुआ कर रहे। 'लाफ्टर शेफ्स 3' जियोहॉट्स्टार पर भी स्ट्रीम हो रहा है।