बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में अपनी इंटरफेथ मैरिज की अनसुनी दास्तान बयां की। लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पत्नी मारिया गोरेटी के कैथोलिक पैरेंट्स शुरू में उनकी शादी से बेहद परेशान थे। एक मुस्लिम लड़के से उनकी धार्मिक बेटी की शादी का ख्याल ही उन्हें बेचैन कर देता था।
