शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्टर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है और उनकी डेब्यू वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को न सिर्फ दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है, बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी इसकी जमकर तारीफ की है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस सटायर ड्रामा में बॉलीवुड के ग्लैमर के पीछे के सच को हास्य और ड्रामा के साथ पेश किया गया है।