Get App

Thamma movie review: दिवाली का ब्लॉकबस्टर धमाका, हॉरर, इमोशन और एक्शन का परफेक्ट मिक्स!

Thamma movie review: फिल्म थामा सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अगर आप भी आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना स्टारर देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इस रिव्यू को पढ़ लें।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 10:19 AM
Thamma movie review: दिवाली का ब्लॉकबस्टर धमाका, हॉरर, इमोशन और एक्शन का परफेक्ट मिक्स!
हॉरर, इमोशन और एक्शन का परफेक्ट मिक्स है थामा

निर्देशक आदित्य सरपोतदार

रेटिंग – 4

लेखक निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू, अरुण फालारा

कलाकार आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, सत्यराज, फैज़ल मलिक, गीता अग्रवाल, रचित सिंह

समय 149 मिनट

Thamma movie review: थामा का ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ तो दर्शकों ने अंदाज़ा लगा लिया था कि यह कोई आम हॉरर फिल्म नहीं होने वाली।ट्रेलर ने वादा किया था कि यह फिल्म एक नई, रहस्यमयी और विजुअली अलग दुनिया में ले जाएगी। और जब दर्शकों को पता चला कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना पहली बार एक साथ स्क्रीन पर आ रहे हैं तो उम्मीदें और भी बढ़ गईं।फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है और उन उम्मीदों पर खरी उत्तरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें