सालों बाद फिर लौटेगा वो जज्बा, वो तलवारों की टक्कर और महिष्मती का राज! एसएस राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015) और 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' (2017) का धमाकेदार मिश्रण अब OTT पर क्रिसमस के तोहफे के रूप में दस्तक देगा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रीमास्टर्ड वर्जन नेटफ्लिक्स पर 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जो थिएट्रिकल री-रिलीज के ठीक 55 दिन बाद है।
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ दोनों ही फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई। प्रभास के साथ-साथ*राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन जैसे कलाकारों ने अपने किरदारों से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। कटप्पा का रहस्य और महिष्मती साम्राज्य की भव्यता आज भी दर्शकों को रोमांचित करती है।
थिएटर से OTT तक का शानदार सफर
स्टार कास्ट और निर्देशन का कमाल
प्रभास (महेंद्र बाहुबली), राणा दग्गुबाती (भल्लालदेव), अनुष्का शेट्टी (देवसेना), तमन्ना भाटिया (अवंतिका), रम्या कृष्णन (सीता मां) और नासर जैसे सितारों ने इसे अमर बना दिया। राजामौली का विजुअल इफेक्ट्सने दर्शकों को फिर से थिएटर जैसा एहसास देगा। फिल्म के अंत में 'बाहुबली: द एटरनल वॉर' का ऐलान भी है, जो इशान शुक्ला डायरेक्ट करेंगे।
इस बार का ओटीटी रिलीज खास इसलिए भी है क्योंकि यह फिल्म री-रिलीज के दौरान भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। थिएटर में दोबारा रिलीज होने पर दर्शकों ने इसे उतना ही प्यार दिया जितना पहली बार दिया था। अब नेटफ्लिक्स पर इसकी उपलब्धता उन दर्शकों के लिए वरदान है जो इसे बार-बार देखना चाहते हैं या जिन्होंने इसे बड़े पर्दे पर मिस कर दिया था।
क्रिसमस पर ‘बाहुबली’ का आना दर्शकों के लिए एक फेस्टिव ट्रीट है। परिवार के साथ बैठकर इस महाकाव्य को देखना न सिर्फ मनोरंजन है बल्कि भारतीय सिनेमा की उपलब्धियों का जश्न भी है।