Bahubali OTT Release: क्रिसमस पर धमाल मचाएगी 'बाहुबली: द एपिक', प्रभास की महाकाव्य री-रिलीज ने तोड़ा हर रिकॉर्ड

Bahubali OTT Release: भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक, ‘बाहुबली’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आई है। इस बार यह महाकाव्य गाथा ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर क्रिसमस के मौके पर स्ट्रीम हो रही है। एस.एस. राजामौली के निर्देशन और प्रभास के दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी है, और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका फिर से दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement

सालों बाद फिर लौटेगा वो जज्बा, वो तलवारों की टक्कर और महिष्मती का राज! एसएस राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015) और 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' (2017) का धमाकेदार मिश्रण अब OTT पर क्रिसमस के तोहफे के रूप में दस्तक देगा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रीमास्टर्ड वर्जन नेटफ्लिक्स पर 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जो थिएट्रिकल री-रिलीज के ठीक 55 दिन बाद है।

‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ दोनों ही फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई। प्रभास के साथ-साथ*राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन जैसे कलाकारों ने अपने किरदारों से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। कटप्पा का रहस्य और महिष्मती साम्राज्य की भव्यता आज भी दर्शकों को रोमांचित करती है।

थिएटर से OTT तक का शानदार सफर

31 अक्टूबर को थिएटर्स में धमाल मचाने वाला ये फिल्म दुनिया भर में ₹51.72 करोड़ कमा चुका है, जो री-रिलीज का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। 'सनम तेरी कसम', 'तुम्ब्बाद' और 'घिल्ली' जैसे हिट्स को पछाड़ते हुए ये साबित करता है कि बाहुबली का जादू आज भी बरकरार है। मूल फ्रैंचाइजी ने ₹650 करोड़ (पहला पार्ट) और ₹1788 करोड़ (दूसरा पार्ट) कमाए, जो भारत में YRF स्पाई यूनिवर्स के बाद दूसरा सबसे बड़ा फ्रैंचाइज है। 3 घंटे 43 मिनट की ये फिल्म एक योद्धा की कहानी बयां करती है, जो पिता के विश्वासघात का बदला लेने महिष्मती लौटता है।


स्टार कास्ट और निर्देशन का कमाल

प्रभास (महेंद्र बाहुबली), राणा दग्गुबाती (भल्लालदेव), अनुष्का शेट्टी (देवसेना), तमन्ना भाटिया (अवंतिका), रम्या कृष्णन (सीता मां) और नासर जैसे सितारों ने इसे अमर बना दिया। राजामौली का विजुअल इफेक्ट्सने दर्शकों को फिर से थिएटर जैसा एहसास देगा। फिल्म के अंत में 'बाहुबली: द एटरनल वॉर' का ऐलान भी है, जो इशान शुक्ला डायरेक्ट करेंगे।

इस बार का ओटीटी रिलीज खास इसलिए भी है क्योंकि यह फिल्म री-रिलीज के दौरान भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। थिएटर में दोबारा रिलीज होने पर दर्शकों ने इसे उतना ही प्यार दिया जितना पहली बार दिया था। अब नेटफ्लिक्स पर इसकी उपलब्धता उन दर्शकों के लिए वरदान है जो इसे बार-बार देखना चाहते हैं या जिन्होंने इसे बड़े पर्दे पर मिस कर दिया था।

क्रिसमस पर ‘बाहुबली’ का आना दर्शकों के लिए एक फेस्टिव ट्रीट है। परिवार के साथ बैठकर इस महाकाव्य को देखना न सिर्फ मनोरंजन है बल्कि भारतीय सिनेमा की उपलब्धियों का जश्न भी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।