Anil Kapoor बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर हैं, जबकि गुलशन ग्रोवर भी काफी अच्छे एक्टर हैं और केसरिया विलायती जैसे अमर किरदार निभाकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि दोनों एक्टर्स न सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, बल्कि एक ऐसी बात है जिसकी वजह से गुलशन आज भी अनिल के शुक्रगुजार हैं। बॉलीवुड के बैडमैन कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर का करियर यूं तो नेगेटिव रोल्स से भरा पड़ा है। लेकिन क्या आप जानते हैं गुलशन को फिल्मों में काम कैसे मिलना शुरू हुआ था?
बता दें, गुलशन के करियर में अनिल कपूर का अहम योगदान रहा। दोनों काफी पूराने और अच्छे दोस्त हैं। अनिल कपूर की एक हरकत की वजह से गुलशन को उनके करियर की बड़ी फिल्म मिल गई। ये फिल्म गुलशन के करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई। ये उस समय की बात है, जब अनिल तो फिल्मों में आ चुके थे, लेकिन गुलशन अब भी स्ट्रगल कर रहे थ। रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल में पढ़ते वक्त ही दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी।
एक दिन अनिल कपूर ने गुलशन से पूछा, ‘क्या तुम कन्नड़ फिल्म में काम करोगे?’ गुलशन से जवाब दिया, ‘मैं तो नुक्कड़ नाटक भी कर लूं भाई, फिल्म तो बड़ी चीज है।’ तब अनिल ने बताया कि वह मणिरत्नम की कन्नड़ फिल्म पल्लवी अनुपल्लवी में हीरो बनने जा रहे हैं और गुलशन को भी एक इंटेंस रोल मिलने वाला है। शूटिंग ऊटी में होनी थी। दोनों ऊटी पहुंचे भी, लेकिन वहां पहुंचते ही अनिल ने जो कहा उससे गुलशन के पैरों तले जमीन खिसक गई। अनिल ने उन्हें बताया, ‘देख यार, तेरा कोई रोल इस फिल्म में नहीं है। मैं बस तुझे यहां रिहर्सल और प्रैक्टिस कराने लाया हूं। इसके सारे पैसे भी मैंने अपनी जेब से दिए हैं।’ यह सुनकर गुलशन को बहुत गुस्सा आया। उनका मन हुआ कि अनिल पर हाथ उठा दें, लेकिन दोस्ती के नाते उन्होंने खुद को रोक लिया।
अनिल की वजह से गुलशन को मिली ‘सदमा’