Bharti Singh Vlog: काजू को गोद में लेते ही भारती सिंह के निकले आंसू, गोले का बना मुंह

Bharti Singh Vlog: कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे काजू को लेकर व्लॉग शेयर किया है। अब फाइनली 2 दिन बाद भारती अपने दूसरे बेटे काजू से मिली हैं।

अपडेटेड Dec 24, 2025 पर 11:33 AM
Story continues below Advertisement
काजू को गोद में लेते ही भारती सिंह के निकले आंसू

Bharti Singh Vlog: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर 19 दिसंबर को दूसरी बार खुशियों ने दस्तक दी हैं। ये कपल दूसरी बार माता-पिता बन गया है। भारती सिंह को बेटी चाहिए थी, लेकिन वह एक फिर बेटे की मां बन गई हैं। डिलिवरी के बाद से भारती हॉस्पिटल से ही व्लॉग पर फैंस से जुड़ी हैं।

हाल में ही उन्होंने अपने व्लॉग में बताया था कि काजू को रूटीन चेकअप के लिए अंडर ऑब्जर्वेशन के लिए रखा है। 2 दिन बाद अब आखिरकार उन्होंने अपना बच्चा दे दिया गया है। भारती ने काजू को गोद में उठाया तो वह इमोशनल हो गईं।

भारती सिंह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में छोटे बेटे काजू को गोद में उठाकर फैंस को दिखाया। बेटे को गोद में लेकर भारती काफी इमोशनल दिखीं। उन्होंने व्लॉग में सुबह से बता दिया था कि काजू के सारे टेस्ट पूरे हो गए हैं। फाइनली उन्हें अपना बेटा काजू आज दे दिया जाएगा।


व्लॉग की शुरुआत से भारती बेटे काजू से मिलने का इंतजार करती दिख रही थीं। जब भारती के पास काजू आया तो वो इमोशनल हो गईं। जब काजू को नर्स रूम में भारती के पास लेकर आई तो वो रोने लगी। उन्होंने कहा- 'तो फाइनली काजू आ चुका है। बेटे को देख भारती बोलीं हाय कितना प्यारा है। अभी थोड़ी देर पहले ही गोला और हर्ष घर जा चुके हैं। अगर ये थोड़ी देर पहले आ जाता तो अपने पापा और भाई से मिल लेता।'

काजू को गोद में लेकर भारती उसे किस करती नजर आईं। उन्होंने कहा कि 'ये मेरे पास आ चुका है। बहुत ही सुंदर प्यारा और हेल्दी बेबी हुआ, एकदम गोले के जैसा है। पता नहीं इसकी शक्ल मेरे पर है या किसपर है। बहुत जल्द हम आपको इसका चेहरा दिखाएंगे। मेरा काजू मेरे हाथ में आ गया है। गणपति बप्पा मोरेया, खुश रहे हमेशा हेल्दी रहे। दो दिन बाद बच्चा मिला है मेरे को यार।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।