Get App

Bigg Boss 19 में गरमा गया माहौल...बसीर अली और गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस, देखने को मिलेगी दमदार टक्कर

Bigg Boss 19 Promo: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में बसीर अली और गौरव खन्ना के बीच जमकर बहस हुई, जहां बसीर ने गौरव के गेम पर सवाल उठाए। दोनों के तीखे संवादों ने घर का माहौल गरमा दिया और दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 3:34 PM
Bigg Boss 19 में गरमा गया माहौल...बसीर अली और गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस, देखने को मिलेगी दमदार टक्कर

Bigg Boss 19 के घर में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। नए प्रोमो वीडियो में कंटेस्टेंट बसीर अली और गौरव खन्ना आमने-सामने नजर आए, जहां दोनों के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। हमेशा शांत, सोच-समझकर खेलने वाले गौरव इस बार बसीर के निशाने पर आ गए। रसोई में चॉपिंग करती बीच बसीर ने गौरव के गेमप्ले पर सवाल उठा दिए और कहा कि ‘तुम शब्दों से नाइफ की तरह खेलते हो जीके’। गौरव ने पलटकर जवाब दिया कि बसीर ही उन्हें ट्रिगर करता है, लेकिन वह हमेशा नार्मल बातचीत ही करते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बातचीत के दौरान बसीर ने गौरव के जवाबों पर भी तंज कसा कि वे सवालों को इधर-उधर घुमाते हैं, जिस पर गौरव ने साफ कह दिया कि उनकी आदत ही नहीं है गोलमोल करने की। बातचीत लगातार गरमाती गई और बसीर ने कहा- 'आपमें दम ही नहीं है।' गौरव ने भी बिना झिझक जवाब देते हुए स्वीकार किया कि 'एकदम नहीं है।' बसीर ने आगे जोड़ा कि 'जहां मसल दिखाना है वहां मसल दिखाएंगे और जहां मसलना है वहां मसल देंगे।’ गौरव ने इस पर भी अपने स्टाइल में कहा कि ‘ये कोई आयरन मैन का गेम नहीं बल्कि दिमाग का शो है।’

बिग बॉस के हर सीजन की तरह इस बार भी घर के कुछ कंटेस्टेंट अपनी शांति और संतुलन से खेल में आगे बढ़ रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जो दूसरों की असली पर्सनालिटी उजागर करने के मौके तलाशते रहते हैं। बसीर अली और गौरव खन्ना के ताजा टकराव ने गेम का माहौल और जबरदस्त कर दिया है, जिससे दर्शकों का रोमांच भी बढ़ गया है। आने वाले एपिसोड्स में दोनों की यह लड़ाई घर के समीकरणों में क्या बदलाव लाती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें