Bigg Boss 19 के घर में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। नए प्रोमो वीडियो में कंटेस्टेंट बसीर अली और गौरव खन्ना आमने-सामने नजर आए, जहां दोनों के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। हमेशा शांत, सोच-समझकर खेलने वाले गौरव इस बार बसीर के निशाने पर आ गए। रसोई में चॉपिंग करती बीच बसीर ने गौरव के गेमप्ले पर सवाल उठा दिए और कहा कि ‘तुम शब्दों से नाइफ की तरह खेलते हो जीके’। गौरव ने पलटकर जवाब दिया कि बसीर ही उन्हें ट्रिगर करता है, लेकिन वह हमेशा नार्मल बातचीत ही करते हैं।