Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी ने बिग बॉस की खोली पोल, बोले- मेरा बाहर आना पहले से था...

Mridul Tiwari : मृदुल ने कहा कि बिग बॉस 19 के घर में कुछ हंगामों उनके अगेंस्ट जान पूछ कर दिखाया गया। दर्शकों को वहीं दिख रहा था, जो बिग बॉस उन्हें दिखाना चाहते थे।

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
मृदुल तिवारी ने बिग बॉस के फैसले को बताया स्क्रप्टेड

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में हाल ही में कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी का एलिमिनेशन हुआ है। रियलिटी शो से अचानक बाहर होने के बाद, मृदुल ने पिंकविला के साथ हुई बातचीत में अपने एलिमिनेशन और घर वालों के बारे में खुलकर बात की है। मृदुल का मानना ​​है कि उनका एलिमिनेशन जनता के वोटों या गेमप्ले के कारण नहीं हुआ। बल्कि, उन्हें लगा कि यह "शुरू से ही निर्माताओं ने तय कर रखा" था। उन्होंने बताया कि बिग बॉस 19 के घर में कुछ हंगामों को इस तरह से दिखाया गया कि उन्हें विलेन लगे, जिससे दर्शक उनके खिलाफ हो जाएं।

मृदुल ने स्क्रीन पर कम दिखना, इंटरनल एडिटिंग और बार-बार गलत बातों पर ज़ोर देने जैसी चीजों को जिक्र किया है, जिससे पता चलता है कि उन्हें लेकर दर्शकों के मन में गलत इम्प्रेशन बनाया गया है । उन्होंने कहा कि लास्ट में उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ वहीं हुआ है, जो शो के निर्माता दर्शकों को दिखाना चाहते थे।

मृदुल ने शो में काम करने वाली पीछे की टीम को लेकर भी बात की है। उन्होंने ये बात मानी कि इस शो को दर्शकों के वोटों और कंटेस्टेंट की बातचीत पर निर्भर शो बताया जाता है, लेकिन मुख्य रूप से निर्माता ही तय करते हैं शो में क्या कैसे होगा। मृदुल बताते हैं कि खास काम, ऑप्शन और यहां तक कि एक दूसरे से एग्रीमेंट और डिस्एग्रीमेंट भी पहले से तय होते हैं, जो निर्माता शो को आगे ले जाने के लिए कराते हैं।


पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, मृदुल ने बताया कि कहानी काफी हद तक प्रोडक्शन टीम द्वारा कंटेसस्टेंट और कुछ खास स्थितियों पर दिए गए सिचुएशन पर बेस्ड होती है। रिपोर्ट में कहा गया कि मृदुल के मुताबिक उनका एलिमिनेशन पहले से निर्माताओं ने तय करके रखा हुआ था।

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पहले एक स्पीच दी थी, जिसके बारे में उनका मानना ​​था कि इससे उनके वोट बढ़ सकते थे। हालांकि, उनके स्पीच को पूरा शो में दिखाया ही नहीं गया। वह उस पल को बेहद इमोशन और परेशान करने वाला था। शो के बारे में उन्होंने कई राज बताए और कुछ खास गलत चीजों को भी शेयर किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।