Get App

Tanya Mittal Bigg Boss Season 19: बिग बॉस के घर में शुरू हुआ तांडव, तान्या मित्तल ने अशनूर कौर को कहा बद्तमीज...

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शुरू होते ही तान्या मित्तल एक्ट्रेस अशनूर कौर के बीच लड़ाई होती नजर आई। तान्या ने अशनूर को बद्तमीज और एहसान फरामोश तक कह डाला।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 5:07 PM
Tanya Mittal Bigg Boss Season 19: बिग बॉस के घर में शुरू हुआ तांडव, तान्या मित्तल ने अशनूर कौर को कहा बद्तमीज...
बिग बॉस के घर में शुरू हुआ तांडव

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का शानदार आगाज गया है और अब घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने गेम खेलना भी शुरू कर दिया है। सीजन शुरू होते ही पहले एपिसोड में तान्या मित्तल एक्ट्रेस अशनूर कौर पर भड़कती हुई दिखाई दीं। तान्या ने अशनूर को 'बद्तमीज' और 'एहसान फरामोश' कहा है। वहीं दोनों के बीच आवेज दरबार अशनूर का पक्ष लेते दिखे। उनकी तरफ से सफाई पेश की, लेकिन अशनूर ने कुछ नहीं बोला।

'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें तान्या मित्तल गुस्से में दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि भाई मुझे अशनूर बहुत ही बद्तमीज लगी। बिना किसी बात के मुझसे लड़ रही हैं। वो सामने से लड़ाई क्यों मोल ले रही है। 10 साल छोटी है मुझसे, अभी मैं फिर अपनी फॉर्म में आ जाऊंगी। बहुत एहसान फरामोश और बद्तमीज है।

तान्या की को बीच में टोकते हुए आवेज दरबार ने अशनूर कौर के पक्ष में सफाई दी। वो कहते हैं कि ऐसी बात नहीं है, उसकी बात का ये मतलब नहीं था। वो बस कह रही थी कि हम लोग बात कर रहे हैं, आप एक मिनट या कुछ समय दो। इस पर तान्या बोलती हैं कि वो बहुत एटीट्यूड में मुझसे बात करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें