Cinema Ka Flashback: किसी भी फिल्म में गाने उसे और मनोरंजन पूर्ण बना देते हैं। वहीं बात करें बॉलीवुड फिल्मों की तो आज के दौर में गानों के बिना किसी भी फिल्म की कल्पना करना भी मुश्किल है। बॉलीवुड की हर फिल्म में 4-5 गाने होना आम बात हैं। लेकिन हिंदी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म भी है, जिसमें एक या दो नहीं बल्की पूरे 71 गाने हैं। इस फिल्म ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया हुआ है।