मृणाल ठाकुर और धनुष इन दिनों लाइम लाइट में छाए हुए हैं। उड़ती-उड़ती खबरें हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। फैंस को लग रहा हैं कि टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली मृणाल की रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के एक्स पति के साथ करीबियां बढ़ रही हैं।
ऐश्वर्या से धनुष का कानूनी तौर पर तलाक 2024 में हो गया था। वहीं दोनों ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला 2022 में कर लिया था। दोनों के दो बच्चे यात्रा और लिंगा हैं।
दूसरी तरफ मृणाल की बात करें तो उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक पहचान बनाई है। टीवी से करियर शुरू करने के बाद और कई फिल्मों से लोगों का दिल जीतने के बाद आज मृणाल सिनेमा की ए लिस्टर अभिनेत्रियों की लिस्ट में गिनी जाती हैं।
नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृणाल ठाकुर 33 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन हैं। एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस लगभग 2 करोड़ रुपए लेती हैं।
वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 2 करोड़ की मर्सिडीज बेंज कार और चेन्नई में लग्जरी अपार्टमेंट भी है।
वहीं मृणाल की मंथली इनकम लगभग 60 लाख हैं। वो ओटीटी प्रोजेक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट अपीरियंस से भी मोटी रकम वसूल करती हैं।
कार कलेक्शन की बात ककें तो मृणाल ठाकुर होंडा अकॉर्ड, फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज बेंज S-450 कार की मालकिन हैं। एक्ट्रेस ने बाटला हाउस, तूफान, धमाका, जर्सी, पीपा, लस्ट स्टोरीज 2, सीता रामम, फैमिली स्टार जैसी हिट फिल्में की हैं। हाल में वह सन ऑफ सरदार 2 में नजर आई हैं।
बता दें कि धनुष और मृणाल ठाकुर दोनों के डेटिंग रूमर्स तब आग की तरह फैलने शुरू हुए जब धनुष ने 'सन ऑफ सरदार' के इवेंट में गेस्ट बनकर एंट्री ली।
वहीं एक्टर हाल में मृणाल की बर्थडे पार्टी में नजर आए थे। जिसके बाद से इन खबरों को और ज्यादा हवा मिल गई।