Dharmendra Dies: धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की देखें अनदेखी तस्वीरें, हेमा मालिनी से कम नहीं हैं प्रकाश कौर

Dharmendra Death News: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। धर्मेंद्र ने सोमवार (24 नवंबर) दोपहर मुंबई में अंतिम सांस ली। इस दौरान पत्नी हेमा मालिनी को भी सफेद कपड़ों में देखा गया। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान भूमि में किया गया। 'सत्यकाम' से लेकर 'शोले' तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले धर्मेंद्र 89 वर्ष के थे। वह 8 दिसंबर को 90 साल के हो जाते। उनका फिल्मी करियर 65 वर्षों का रहा

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 16:05
Story continues below Advertisement
Dharmendra Death News: धर्मेंद्र ने दो शादी की थी। प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र से 1954 में शादी की थी। उन्होंने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से एक्टिंग में डेब्यू करने से छह साल पहले प्रकाश से शादी की थी। धर्मेंद्र अपनी पहली शादी के समय सिर्फ 19 साल के थे।

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी 1954 में हुई थी। प्रकाश कौर भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन खूबसूरती में बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं।

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर अक्सर मीडिया से दूर ही रहीं। लेकिन दोनों की बॉन्डिंग कमाल की थी।

Dharmendra Death News: धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी करने के बावजूद उन्होंने प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया। वह सालों से चुपचाप उनका साथ देती आ रही हैं।

Dharmendra Death News: हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने बताया था कि उनके माता-पिता धर्मेंद्र और प्रकाश दोनों खंडाला स्थित अपने फार्महाउस में साथ रहते हैं।

Dharmendra Death News: इस तस्वीर में धर्मेंद्र के साथ प्रकाश कौर को ब्राउन साड़ी में देखा जा सकता है। उनकी हेयरस्टाइल और हैवी आईमेकअप धर्मेंद्र के लुक को निखार रहा है।

Dharmendra Death News: ये तस्वीर धर्मेंद्र और प्रकाश के पोते एवं सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की है। इस शादी में काफी समय बाद प्रकाश को चश्मा लगाए फैशनेबल अंदाज में देखा गया।