रणवीर सिंह की नई फिल्म धुरंधर रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 5 दिसंबर को पर्दे पर उतरी आदित्य धर की ये स्पाई एक्शन थ्रिलर दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म की कहानी कंधार हाईजैक और आतंकवाद के खतरनाक जाल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रोमांच, थ्रिल और इमोशन का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है। सिनेमाघरों में फिल्म का क्रेज इस कदर है कि शो हाउसफुल जा रहे हैं और दर्शक हर टिकट के लिए उत्साहित हैं। रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस, साथ ही अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल की शानदार एक्टिंग ने फिल्म को और भी मजबूत बना दिया है।
दूसरी ओर, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज को लेकर भी दर्शकों में बेसब्री है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धुरंधर के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स को 130 करोड़ में बेचे गए हैं। ऐसे में जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में फैंस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देखने का इंतजार कर सकते हैं।
ओटीटी राइट्स की तगड़ी डील
रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर के ओटीटी राइट्स पूरे 130 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। खास बात ये है कि फिल्म के दोनों पार्ट्स की डील एक साथ हुई—
हालांकि डिजिटल रिलीज की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन नियमों के मुताबिक थिएटर रिलीज के कम से कम 8 हफ्ते बाद ही फिल्म ओटीटी पर आती है। ऐसे में माना जा रहा है कि धुरंधर जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
चार दिनों में उड़ा दिए बॉक्स ऑफिस के होश
धुरंधर ने मात्र चार दिनों में 126 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया है। रफ्तार इतनी तेज है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा, जिसे लेकर अभी से फैंस में रोमांच है।
एक्टर नहीं, विलेन ने भी जीता दिल
रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन ने अहम किरदार निभाए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं अक्षय खन्ना, जो ‘रहमान डकैत’ के अवतार में दर्शकों को अपना दीवाना बना रहे हैं। उनकी कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं और फैंस उनकी एक्टिंग पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।