डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर का काफी पंसद आ रहा है। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सारा अर्जुन स्टारर फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा एक्ट्रेस सारा अर्जुन की हो रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह 20 साल की सारा अर्जुन के साथ रोमांच करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में सारा रणवीर सिंह की गर्लफेंड के किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं फिल्म के एक्टर रणवीर सिंह ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सारा के साथ काम के करने के एक्सपीरिएंस शेयर किया है।
सारा काफी टैलेंटेड है-रणवीर
सारा और रणवीर के बीच 20 साल का उम्र अंतर सिर्फ एक चुनौती नहीं है, बल्कि यह फिल्म सारा की एडल्ट एक्ट्रेस के तौर पर पहली बॉलीवुड फिल्म भी है। 'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह ने सारा की तारीफ करते हुए कहा, “मैं खुश हूं कि मैं आपके इस खास पल का हिस्सा हूं। सारा में एक कमाल का टैलेंट हैं, जिसे आप खुद देख लेंगे। कुछ लोग बचपन से ही अलग होते हैं, जैसे हॉलीवुड की डकोटा फैनिंग। सारा का इस रोल तक पहुंचना भी ये साबित करता है कि उन्होंने इसे पाने के लिए हजारों उम्मीदवारों को पीछे छोड़ा है।”
रणवीर ने की सारा की तारीफ
रणवीर ने आगे सारा की तारीफ करते हुए कहा, “ऐसा लगता है जैसे तुम इसी काम के लिए पैदा हुई हो। तुम्हें देख कर लगता है जैसे तुमने पहले ही 50 फिल्में कर ली हों। एक इंसान और एक कलाकार के तौर पर तुम बेहद प्रतिभाशाली हो और तुम उन बेहतरीन कलाकारों में से हो जिनके साथ मैंने काम किया है। तुम मेरे काम को भी बेहतर बना देती हो।” आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' की स्टारकास्ट काफी मजबूत है। फिल्म में रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त, राकेश बेदी, मीर सलमान और मानव गोहिल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
एक्टर राज अर्जुन और डांस टीचर सान्या अर्जुन की बेटी सारा ने बहुत छोटी उम्र से ही मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू कर दी थी। शुरुआत में वे एलआईसी, मैकडॉनल्ड्स और मैगी जैसे बड़े ब्रांडों के टीवी विज्ञापनों में दिखीं और जल्दी ही एक पहचाना हुआ चेहरा बन गईं। हैरानी की बात यह है कि 5 साल की होने से पहले ही वे 100 से ज्यादा एड में नजर आ चुकी थीं। इंडियन एक्सप्रेस की 2006 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सारा ने सिर्फ 21 महीने की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
5 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग
सारा ने सिर्फ 5 साल की उम्र में तमिल फिल्मों से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' की दोनों फिल्मों में उन्होंने ऐश्वर्या राय के किरदार का बचपन निभाया था। हिंदी में भी वे 'अजीब दास्तां' और मृदुल तोलसीदास की फिल्म 'तोलसीदास जूनियर' में नजर आ चुकी हैं, जिसमें संजय दत्त भी थे।