Dipika Kakar: शोएब ने दीपिका कक्कड़ के हेल्थ पर दिया ये अपडेट, जानें क्या कहा

Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस समय एक गंभीर लिवर कैंसर की बिमारी से जुझ रही है। इस बिमारी उनके पति शोएब इब्राहिम भरपूर साथ दे रहे हैं। हाल ही में एक अपने व्लॉग में एक्टर ने बताया कि अभी कैसा है एक्ट्रेस की तबियत और इस मुश्किल वक्त का दोनों किस तरह से सामना कर रहे हैं

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 23:01
Story continues below Advertisement
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी फरवरी 2018 में हुई थी, कपल का रूहान नाम का एक बेटा भी है। (Photo: Dipika Instagram)

शोएब के बताया, "डॉक्टर्स ने सर्जरी के करीब छह हफ्ते बाद इलाज शुरू करने की सलाह दी थी। लेकिन जैसे-जैसे अपॉइंटमेंट की तारीख पास आने लगी, दीपिका की बेचैनी बढ़ने लगी थी।"(Photo: Dipika Instagram)

दीपिका ने शोएब से कहा, "जब किसी को ट्यूमर की सर्जरी के बाद पहली बार इलाज से गुजरना होता है, तो घबराहट होना स्वाभाविक है। मैं सोचती हूं कि मेरा शरीर इस इलाज पर कैसे रिएक्शन देगा, क्या इसके साइड इफेक्ट्स होंगे और क्या मैं इसे अपनी नई जिंदगी का हिस्सा बना पाऊंगी। मैं इस सबको लेकर डरी हुई हूं।"(Photo: Dipika Instagram)

दीपिका को डॉक्टर्स ने स्ट्रेचिंग वाली एक्सरसाइज जैसे वेट ट्रेनिंग और योग से फिलहाल दूर रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही दीपिका को तले-भुने और ज्यादा तेल-मसाले वाले खाने से परहेज करने और घर का बना सादा और हल्का सादा खाना खाने को कहा है। (Photo: Dipika Instagram)

शोएब ने बताया कि दीपिका को जो लिवर ट्यूमर था, वह काफी गंभीर और दोबारा होने की आशंका वाला था। इसी वजह से उनकी सेहत का खास ध्यान रखा जा रहा है। (Photo: Dipika Instagram)

शोएब ने बताया, 3 जून को वह कभी नहीं भूल सकते इसी दिन दीपिका की सर्जरी हुई थी। शोएब ने कहा, "मैं खिड़की के पास बैठा था, बेहद चिंतित था। मेरे दोस्त साथ थे और हम बस डॉक्टरों से कोई खबर मिलने का इंतजार कर रहे थे।"(Photo: Dipika Instagram)

"हमें लगा था कि सर्जरी के बाद सब ठीक हो जाएगा और इलाज पूरा हो जाएगा।लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है।" (Photo: Dipika Instagram)

"अच्छी बात यह है कि फिलहाल हुए स्कैन में दीपिका के शरीर में कैंसर की कोई कोशिका नहीं दिख रही है। हालांकि, बायोप्सी रिपोर्ट ने यह साफ किया कि ट्यूमर पहले जितना सोचा गया था, उससे कहीं ज्यादा गंभीर था।"(Photo: Dipika Instagram)