Get App

Sanjana Kapoor: बॉलीवुड से दूरी, थिएटर से नजदीकी...Shashi Kapoor की बेटी Sanjana Kapoor ने चुनी अपनी अलग राह

Sanjana Kapoor: संजना कपूर ने बॉलीवुड को अलविदा कहकर थिएटर को अपनी असली पहचान बनाया। उन्होंने अपना करियर एक अलग राह पर चलाने की कोशिश की और एक अलग पहचान बनाई।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 5:39 PM
Sanjana Kapoor: बॉलीवुड से दूरी, थिएटर से नजदीकी...Shashi Kapoor की बेटी Sanjana Kapoor ने चुनी अपनी अलग राह

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर की बेटी संजना कपूर ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर थिएटर के मंच को अपना जीवन समर्पित कर दिया है। एक ऐसे दौर में जब स्टारकिड्स बड़े पर्दे की चमक-दमक की ओर खिंचे चले आते हैं, संजना ने इसके विपरीत दिशा में चलते हुए कला की उस विधा को चुना, जिसे अक्सर हाशिये पर रखा जाता है यानी थिएटर।

संजना कपूर का बचपन ही थिएटर के माहौल में बीता। उनकी मां जेनिफर केंडल भी थिएटर कलाकार थीं और पिता शशि कपूर ने भी रंगमंच को नई ऊंचाई दी थी। संजना ने भी अपने माता-पिता की इस विरासत को आगे बढ़ाने की ठानी।

उन्होंने 1981 में 36 चौरंगी लेन से फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उत्सव, सलाम बॉम्बे! और हीरो हीरालाल जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि उनका फिल्मी करियर लंबा नहीं चला। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि उन्हें फिल्मों में काम करने में कभी पूरी संतुष्टि नहीं मिली। कैमरे के सामने अभिनय करना उनके लिए एक सीमा जैसा अनुभव था, जबकि थिएटर में उन्हें खुलकर रचनात्मकता दिखाने का मौका मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें