हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर की बेटी संजना कपूर ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर थिएटर के मंच को अपना जीवन समर्पित कर दिया है। एक ऐसे दौर में जब स्टारकिड्स बड़े पर्दे की चमक-दमक की ओर खिंचे चले आते हैं, संजना ने इसके विपरीत दिशा में चलते हुए कला की उस विधा को चुना, जिसे अक्सर हाशिये पर रखा जाता है यानी थिएटर।